जिला कलक्टर ने बताया कि जिले द्वारा नवाचार करते हुए ‘मास्क बैंक’ की स्थापना का निर्णय लिया गया है। मास्क बैंक के माध्यम से आमजन मास्क ले जा सकेंगे तथा यहां संस्थाएं अपनी ओर से मास्क जमा भी करवा सकेंगी। इसकी कार्यप्रणाली को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मास्क बैंक का शुभारम्भ 23 दिसम्बर को होगा। इसी श्रृंखला 24 दिसम्बर को शहर के विभिन्न स्थानों पर महिला संगठनों द्वारा समझाइश एवं मास्क वितरण किया जाएगा।
COMMENTS