बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवानिवृत यूनियन एआईबीडीपीए के राष्ट्रीय आहवान पर के आज बीकानेर मे भी दिनांक 20.07.2022 को बुधवार को पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर एक दिन का सामूहिक धरना दिया गया तथा सरकार विरोधी नारेबाजी की गयी। एआईबीडीपीए के बीकानेर जिला सचिव रषीद अहमद ने बताया कि एआईबीडीपीए के राष्ट्रव्यापी आहवान के तहत यह धरना निम्न मांगो के निराकरण की मांग को लेकर किया गया।
1-15 प्रतिषत फिटमेंट के साथ पेंषन रिविजन
2-मेडिकल बिलो का भुगतान समय पर किया जावे
3-रोके गये आईडीए का भुगतान तुरन्त किया जावे।
भोजनवकास मे धरना स्थल पर एक सामूहिक सभा का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओ ने एक स्वंर मे केन्द्रीय सरकार की बीएसएनएल के प्रति भेदभाव नीतिओ की आलोचना की तथा दुख व्यक्त किया कि जिन कर्मियो ने अपने खुन पसीने से दूरसंचार विभाग की सेवा की उन्हे ही अपनी मांगो के निराकरण को लेकर आंदोलन करना पड रहा है जोकि बहुत ही शर्मनाक है
पद्रर्षन मे बीएसएनएलईयू के जिला सचिव गुलाम हुसैन, बीएसएनएलईयू के परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल, जिला टेपू के जिला सचिव मौ हुसैन, बीएसएनएलईयू के जिला उपाध्यक्ष मौ गुलजार भाटी, बी.आर.विष्नोई, एफएनटीओ के रमेष गहलोत, बीएसएनएलईयू के जिला उपाध्यक्ष केलाष खत्री, सेवा के पूनम राम रिख,मौ मुष्ताक फूलचन्द आदि कई सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार मुर्दाबाद, संचार मंत्री मुर्दाबाद, बीएसएनएल प्रबन्धक बोर्ड मुर्दाबाद आदि नारे लगाकर अपना रोष व्यक्त किया।