featuredबीकानेरराजस्थान

राजस्थान में सक्रिय रहेगा मानसून, इन जिलों में बारिश की संभावना

राजस्थान में चल रहा मानसून की बारिश का दौर अभी प्रदेश के आधे हिस्से में जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून सोमवार से अगले 48 घंटे तक सक्रिय रहेगा. जबकि पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 घंटे तक ही सक्रिय रहेगा. उसके बाद पश्चिमी राजस्थान में मंगलवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने शुरू हो जायेगी. फिलहाल राजस्थान के कई जिलों में रह-रहकर बारिश (Rain) का दौर लगातार चल रहा है. इससे बांधों और तालाबों में पानी की अच्छी आवक हो रही है.

तीन संभागों से गुजर रही ट्रफ लाइन
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी विदर्भा के ऊपर वना हुआ है। जिसके चलते सोमवार को मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा व कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में मानसून आगामी 48 घंटों तक सक्रिय रहने व कहीं कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जिलों में भी अगले 24 घंटों के दौरान मानसून सक्रिय रहने व अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है।

19 को यहां बारिश का जोर
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है।

What's your reaction?