बीकानेर में बुधवार सुबह ठीक नौ बजे तेज धमाका हुआ। बीकानेर शहर से नाल गांव तक धमाका इतना जबर्दस्त था कि घरों में लगे खिड़की और दरवाजों में कंपन हुआ। माना जा रहा है कि फाइटर प्लेन का सुपर सॉनिक धमाका था, जो आमतौर पर फाइटर प्लेन के अभ्यास के दौरान हवा के दबाव के चलते होता है। कहीं से भी किसी तरह की अनहोनी की खबर नहीं है।
दो टुकड़े में हुए इस धमाके बाद बड़ी संख्या में लोग घरों की छत पर पहुंच गए। आशंका थी कि कहीं आसपास कोई दीवार गिर गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई, कोई सूचना नहीं मिली तो बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी कि तेज धमाका हुआ है, कोई सूचना है तो बतावें।