कोरोना संक्रमण के केसों को लेकर राजस्थान के नजरिये से सुकूनभरी खबर है। आज ऐसा पूरे प्रदेश में नए मिले संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से नीचे रहा, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इससे कहीं ज्यादा 3235 रही। 10 नवंबर बाद आज ऐसा रहा, जब पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से नीचे रहा।
जयपुर में सबसे अधिक 610, जबकि सबसे कम सवाई माधोपुर जिले में एक रहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो जयपुर के अलावा कोटा, जोधपुर, अजमेर और अलवर ऐसे शहर रहे जहां मरीजों की संख्या 100 से ऊपर रही। वहीं, 33 जिलों में से 11 जिले ऐसे रहे जहां कोरोना केसों की संख्या 10 से नीचे रही।
इन शहरों में मिले इतने संक्रमित
जोधपुर 218, अजमेर 195, कोटा 155, अलवर 130, भरतपुर 96, नागौर 88, उदयपुर 76, पाली 51, भीलवाड़ा 65, बीकानेर 52, राजसमंद और डूंगरपुर में 22-22, बूंदी में 27, बाड़मेर में 21, चित्तौड़गढ़ में 18, चूरू 15, गंगानगर 20, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ 10-10, सीकर 21 और सिरोही में 11 केस सामने आए है। जबकि, बांसवाड़ा, धौलपुर में 2-2, टोंक में 3, करौली में 5, झालावाड़, झुंझुनूं व दौसा में 6-6, जैसलमेर, जालौर में 9-9 और बारां जिले में 8 केस सामने आए है।
2350 की गई अब तक जान
कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या हालांकि जरूर थोड़ी ज्यादा 19 रही। इसमें अजमेर, भरतपुर, जयपुर और जोधपुर, उदयपुर, पाली और कोटा में 2-2 लोगों की, जबकि प्रतापगढ़, नागौर, झुंझुनूं, जालौर और डूंगरपुर में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। इन्हें मिलाकर आज दिन तक कोरोना से पूरे प्रदेश में 2350 लोगों को अपने काल का ग्रास बना चुका हैं।
COMMENTS