अहमदाबाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। बुधवार दोपहर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नए बने स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। ‘मोटेरा’ के नाम से मशहूर इस स्टेडियम को अब तक ‘सरदार पटेल स्टेडियम’ के नाम से जाना जाता था। यह स्टेडियम पिछले साल फरवरी में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का गवाह बना था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तब भारत दौरे पर आए थे।
एक लाख 10 हजार की क्षमता के साथ यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। सभी टिकटें बिक चुकी हैं। नवंबर 2014 के बाद, आज से पहली बार इस स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।
COMMENTS