देश

24 घंटे में पहली बार मिले 70 हजार करीब नए मरीज, इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत

देश में कोरोना मरीजों  का आंकड़ा 28 लाख पार कर गया है. अब तक 28 लाख 36 हजार 926 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. बुधवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 69 हजार 652 नए मरीज मिले. इसके पहले 12 अगस्त को सबसे ज्यादा 67 हजार 66 मरीज मिले थे. बुधवार को 977 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. पिछले 24 घंटे के अंदर 59 हजार 365 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक संक्रमण के चलते 53 हजार 994 मरीजों की मौत हो चुकी है.

24 घंटे में इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत
एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 346 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, पंजाब में 22, मध्य प्रदेश में 18, गुजरात में 17, उत्तराखंड में 14, जम्मू कश्मीर में 11, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा और असम में 10-10, दिल्ली में 9, तेलंगाना और गोवा में 8-8, केरल में 7, पुडुचेरी में 6, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में 3-3 और हिमाचल प्रदेश में 2 मौतें हुईं. सिक्किम, लद्दाख, चंडीगढ़ में एक-एक मरीज की जान चली गई.

कोरोना टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश तमिलनाडु को पछाड़ते हुए देश में नंबर वन हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख सात हजार 768 सैंपल्स की जांच की गई. इसके बाद यूपी में टेस्टिंग का आंकड़ा 40 लाख पार कर गया है. अब तक राज्य में 40,75,174 सैंपल के टेस्ट हुए हैं. 18 अगस्त तक तमिलनाडु में अब तक 38.5 लाख टेस्ट हुए हैं.

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 13,165 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक दिन में 346 और मरीजों की मौत भी हुई है. राज्य में अब तक इस महामारी से 21,033 से लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,398 नए मामले सामने आए. 9 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 1,320 लोग ठीक हो गए. दिल्ली में अब तक 1,56,139 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 1,40,767 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,235 लोगों की जान चली गई. अभी 11,137 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बिहार में बुधवार तक 20 लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है. इस दौरान 112759 मरीज मिले और 84578 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अभी 27612 केस एक्टिव है और 568 मरीजों ने दम तोड़ा है. रिकवरी रेट 75 प्रतिशत के पार पहुंच गया है, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर से करीब दो फीसदी ज्यादा है.

यूपी में एक बार फिर एक दिन में पांच हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 5156 मरीज मिले. इससे पहले 11 अगस्त को 5130 मरीज मिले थे. इस तरह अब तक प्रदेश में कुल 168556 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. प्रदेश में अब 49645 एक्टिव कोविड पॉजिटिव मरीज रह गए हैं, जबकि 115227 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कुल 2638 मरीजों की मौत हो चुकी है.

What's your reaction?