बीकानेर

शहर की कच्ची बस्तियों मे अब जारी होंगे न्यास द्वारा पट्टे , 14 कच्ची बस्तियों को किया गया डिनोटिफाईड

बीकानेर। शहर की 14 कच्ची बस्तियों के निवासियों को अब नगर विकास न्यास न्यास द्वारा पट्टे जारी किए जा सकेंगे। दीपावली के अवसर पर इन कालोनीवासियों को न्यास द्वारा यह तोहफा दिया गया है। नगर विकास न्यास अध्यक्ष और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को  हुई ट्रस्ट की बैठक में 14 कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि न्यास के क्षेत्र में आने वाली सर्वेशुदा जिन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाई करने का निर्णय लिया गया है,  इनमें अमरसिंहपुरा मेघवालाना, फतीपुरा, शीतला गेट के बाहर , रानीसर बास, मोहल्ला पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास बीकानेर, इंडस्ट्रियल एरिया रानी बाजार बीकानेर, गुर्जरों के कब्रिस्तान के पास , बांद्रा बास बीकानेर, प्रताप बस्ती बीकानेर, सर्वाेदय बस्ती बीकानेर, बंगला नगर,  नत्थूसर गेट हरिजन बस्ती बीकानेर, भाटों  का बास, हमालों की बाहर भादणियों की बगीची के पास शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड करने के बाद अब इन्हें सरकारी भूमि मानकर डीएलसी की 10 प्रतिशत दर पर पट्टे जारी किए जा सकेंगे।

What's your reaction?