जयपुरराजस्थान

राजस्थान में अब कोरोना को लेकर ये बड़ी चिंता, 12 जिलों में हालात गंभीर

जयपुर: राजस्थान में कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार की सैकड़ों कोशिशों के बावजूद यहां पर कोरोना मरीज हर दिन लगातार बढ़ रहे हैं. 23 मई शनिवार की सुबह 9 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार 48 नए मामले आए हैं. जिसके बाद, यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6542 पहुंच गया है.

वहीं, राजस्थान में इस समय कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2695 हो गई है. हालांकि, 3692 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं. राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा 155 हो गया है.

शुक्रवार 22 मई को सुबह 9 बजे राजस्थान के धौलपुर से दो, नागौर से 17, झालावाड़ से 4, बांसवाड़ा से एक, झुंझुनू से 6, कोटा से 10, जयपुर से 5, भीलवाड़ा से 1, भरतपुर से 1 और अजमेर से 1 पॉजिटिव केस सामने आया है.

बड़ी संख्या में प्रवासी पॉजिटिव
राजस्थान में अब कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे बड़ी चिंता प्रवासी बन चुके हैं क्योंकि लगातार राजस्थान के करीब 12 जिलों से प्रवासियों के सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव केस दर्ज हो रहे हैं. शनिवार सुबह 9 बजे तक 1309 हुआ कुल पॉजिटिव का आंकड़ा प्रवासियों का है. जिसमें डूंगरपुर से 277, जालौर से 126, नागौर से 129, पाली से 132, सिरोही से 70, सीकर से 60, भीलवाड़ा से 57, बाड़मेर से 58 और जोधपुर से 60 केस सामने आए हैं.

नागौर में फटा कोरोना बम
आपको बता दें कि नागौर में एक बार फिर कोरोना बम फटा है. शुक्रवार को जिले में एक दिन में एक साथ 28 नए मामले सामने आए थे और शनिवार सुबह 17 ने केस सामने आये हैं. जिसके बाद चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. अब तक जिले में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और कुल 263 मामले अब तक कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं.

साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 10 लाख प्रवासी राजस्थानी और श्रमिक राज्य में आए हैं. इनमें से करीब 7.25 लाख लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है और करीब 34 हजार लोग संस्थागत क्वारेंटाइन में हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों के आगमन के साथ ही सरकार ने जांच की सुविधा में बढ़ोतरी की है. प्रदेश में अब 15 हजार से ज्यादा जांचें प्रतिदिन हो पा रही हैं. उन्होंने कहा कि अब सरकार का जोर बाहर से आने वाले प्रवासियों के क्वारेंटाइन सुविधा उपलब्ध कराने पर ज्यादा है.

 

What's your reaction?