जयपुरराजस्थान

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल, राजस्थान में यंहा 111 रूपए लीटर बिक रहा पेट्रोल

जयपुर: देशभर में तेल की कीमतों में आग लगी हुई है. कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का दौर जारी है. आज भी प्रदेश की राजधानी जयपुर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 37 पैसे की वृद्धि की. वहीं डीजल को जस का तस छोड़ दिया गया.

कोरोना संकट के दौर में तेल कंपनियों ने 63 दिन पहले यानी 4 मई से पेट्रोल डीज़ल के दाम में वृद्धि शुरु कर दी थी. पिछले 63 दिन में पेट्रोल 9.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 9.27 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है. पेट्रोल के दाम ₹106 को पार करते हुए 106.64 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं डीज़ल भी 98 के पार यानी 98.47 रुपए प्रति लीटर तक आ गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई है ऐसे में अभी पेट्रोल-डीजल  की कीमतों में और इजाफा हो सकता है.

दरअसल केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 15 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं. हालांकि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 फ़ीसदी की वैट में राहत भी दी थी लेकिन यह राहत ‘ऊंट के मुंह में जीरे’ के समान रही. बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव आने से ठीक पहले तो पेट्रोल-डीजल के दाम आंशिक रूप से बढ़ते रहे. इसके बाद सियासी मजबूरी कहें या केंद्र सरकार का इशारा तेल कंपनियों ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कीमतों में वृद्धि को रोक दिया था. अब चुनाव संपन्न होते एक बार फिर वृद्धि का दौर शुरू हो गया है जो कोरोना संकट के दौर में आम आदमी के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.

श्रीगंगानगर में पेट्रोल के रेट 111 रुपये को पार कर गए:
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के रेट 111 रुपये को पार कर गए हैं, जबकि डीजल 102 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा भाव पर मिल रहा है. देश के 730 जिलों में से 332 जिले हैं ऐसे हैं जहां पर पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है.

What's your reaction?