बीकानेरराजस्थान

Railway : टिकट चेकिंग में रेलवे ने वसूला 1 लाख से अधिक का जुर्माना

Railway : बीकानेर रेल मण्डल पर बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार दिनांक 19 जुलाई 2023 को विशेष टिकट चेकिंग की गई। मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व मे हनुमानगढ़ को बेस रखकर बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़ -श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक डॉ. कीर्ति गोयल के नेतृत्व में चुरू को  बेस रखकर हिसार- चुरू रेल मार्ग पर संचालित ट्रेन संख्या 04831 बीकानेर- चुरू डीएमयू , 04789 रेवाड़ी- बीकानेर पैसेंजर, 15909 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 14887 ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस, 15910 डिब्रूगढ़ -लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12455  -दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल, 14823 जोधपुर- रेवाड़ी एक्सप्रेस, 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 14824 रेवाड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस तथा 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला – भगत की कोठी सुपरफास्ट  सहित 32 ट्रेनों में  टिकट चेकिंग की गई।

 इस अभियान में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट पर यात्रा करते तथा   सीमा से अधिक वजन या आकर के सामान लेकर यात्रा करने के 391 मामले दर्ज किए गए। इन यात्रियों से अतिरिक्त किराया और जुर्माने के रूप में कुल 146,065/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। चेकिंग अभियान में बीकानेर सहित सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार और चुरू के कुल 20 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए।
 बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट द्वारा यात्रा करना  एक दंडनीय अपराध है  जिसमे 6 माह कैद का भी प्रावधान है।इसकी रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग अभियान को भविष्य में और सख्त किया जाएगा।
Railway: Special ticket checking was done on Wednesday, July 19, 2023, under the campaign being run for the prevention of ticketless travel on Bikaner Railway Division. Train number 04831 operated on Hisar-Churu rail route under the leadership of Divisional Commercial Manager Shri Jitendra Sharma keeping Hanumangarh as base on Bikaner-Suratgarh-Hanumangarh-Sriganganagar rail route and Churu under the leadership of Assistant Commercial Manager Dr. Kirti Goyal as base. Churu DMU, 04789 Rewari -Bikaner Passenger, 15909 Dibrugarh -Lalgarh Awadh Assam Express, 12456 Bikaner -Delhi Sarai Rohilla Express, 14887 Rishikesh -Badmer Express, 15910 Dibrugarh -Lalgarh Avadh Assam Express, 12455555555555555555 23 Ticket checking was done in 32 trains including Jodhpur- Rewari Express, 12458 Bikaner- Delhi Sarai Rohilla Superfast, 14824 Rewari- Jodhpur Express and 22421 Delhi Sarai Rohilla- Bhagat Ki Kothi Superfast.

 

In this campaign, 391 cases were registered for traveling without ticket or on unauthorized ticket and traveling with excess weight or size of luggage. Railways received a total revenue of Rs 146,065/- from these passengers in the form of additional fare and fine. A total of 20 ticket checking staff from Bikaner including Suratgarh, Hanumangarh, Sriganganagar, Hisar and Churu participated in the checking campaign.
Traveling without ticket or by unauthorized ticket is a punishable offense which also has a provision of imprisonment for 6 months. To prevent this, the ticket checking campaign will be made more strict in future.

What's your reaction?