देश

रेलवे का बड़ा तोहफा, होली पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, जाने विस्तृत जानकारी

नई दिल्‍ली : होली पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत रेलवे ने अलग-अलग जगहों के लिए 9 जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेनें दिल्‍ली से उधमपुर, श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा, बठिंडा, वाराणसी, चंडीगढ़, गोरखपुर, पटना, अमृतसर और मोतिहारी के लिए चलाई जा रही हैं. होली के मौके पर नॉदर्न रेलवे जोन की तरफ से चलाई जा रही यह ट्रेनें यात्रियों को सुगमता से उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने में मददगार होंगी.

उत्‍तर रेलवे की तरफ से आगामी होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए इन होली स्‍पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा.

जाने पूरी डिटेल 

04053/04054 आनन्‍द विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में दो दिन)
04053 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.15 बजे उधमपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04054 उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित वातानुकूलित होली स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात्रि 09.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. रास्‍ते में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ग़ाजि़याबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्‍मूतवी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन)
04052 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 04.10 बजे वाराणसी पहुँचेगी . वापसी दिशा में 04051 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी से सांय 06.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल वाराणसी पहुँचेगी .
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04672/04671 श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा आरक्षित साप्‍ताहिक होली स्‍पेशल
04672 श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली- आरक्षित साप्‍ताहिक होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.22 तथा 20.03.22 को श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा से सांय 06.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04671 नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा आरक्षित होली साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 14.03.22 तथा 21.03.22 को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुँचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी उधमपुर, जम्‍मू तवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्‍बाला छावनी, कुरूक्षेत्र जंक्‍शन, करनाल, पानीपत, और सोनीपत स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04530 बठिंडा-वाराणसी होली स्‍पेशल रेलगाड़ी (सप्‍ताह में दो दिन) दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात्रि 09.05 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 05.00 बजे वाराणसी पहुँचेगी . वापसी दिशा में 04529 वाराणसी-बठिंडा होली स्‍पेशल रेलगाड़ी (सप्‍ताह में दो दिन) दिनांक 14.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को वाराणसी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 07.10 बजे बठिंडा पहुँचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ आरक्षित होली स्‍पेशल
04518 चंडीगढ़-गोरखपुर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 और 17.03.2022 को चंडीगढ़ से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 तथा 18.03.2022 को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04066/04065 दिल्‍ली जंक्‍शन-पटना-दिल्‍ली जंक्‍शन एसी आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल
04066 दिल्‍ली जंक्‍शन-पटना एसी आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 15.03.2022,16.03.2022,20.03.2022 और 21.03.2022 को दिल्‍ली जंक्‍शन से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.45 बजे पटना पहुँचेगी. वापसी दिशा में 04065 पटना-दिल्‍ली जंक्‍शन एसी आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 14.03.2022,15.03.2022,19.03.2022 और 20.03.2022 को पटना से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.35 बजे दिल्‍ली जंक्‍शन पहुँचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्‍याय जं0 और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल
04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022,14.03.2022,18.03.2022 और 19.03.2022 को अमृतसर से दोपहर 02.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 03.45 बजे पटना पहुँचेगी . वापसी दिशा में 04075 पटना-अमृतसर ए.सी. आरक्षित सुपर फास्‍ट गति शक्ति होली स्‍पेशल दिनांक 16.03.2022,17.03.2022,21.03.2022 और 22.03.2022 को पटना से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी .
मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ब्‍यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्‍बाला छावनी, पानीपत, दिल्‍ली कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्‍याय जं0 और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

04062/04061 दिल्‍ली जंक्‍शन-बरौनी-दिल्‍ली जंक्‍शन आरक्षित सुपर फास्‍ट होली स्‍पेशल
04062 दिल्‍ली जंक्‍शन-बरौनी आरक्षित सुपर फास्‍ट होली स्‍पेशल दिनांक 18.03.2022 को दिल्‍ली जंक्‍शन से सुबह 08.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 03.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04061 बरौनी-दिल्‍ली जंक्‍शन आरक्षित सुपर फास्‍ट होली स्‍पेशल दिनांक 19.03.2022 को बरौनी से तड़के 04.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे दिल्‍ली जंक्‍शन पहुंचेगी. मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी अलीगढ़ जंक्‍शन, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र और हाजीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

What's your reaction?