featuredराजस्थान

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जानें अगले 5 दिन मौसम का हाल

जयपुर. पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के झालावाड़, धौलपुर और कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक झालावाड़ के खानपुर में सर्वाधिक 72 मिलीमीटर और बीकानेर शहर में 64 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, बसेड़ी, बीकानेर और छबड़ा में छह-छह सेंटीमीटर, जबकि सीकर तहसील, बयाना कस्बा और बीकानेर तहसील में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश हुई. राज्य में कई अन्य स्थानों पर एक सेंटीमीटर से चार सेंटीमीटर के बीच पानी बरसा.

उड़ीसा के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार उड़ीसा के ऊपर रविवार को भी कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है और मानसून टर्फ लाइन बीकानेर, सीकर तथा कम दबाव क्षेत्र से होकर गुजर रही है. ।

What's your reaction?