राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल (सोमवार) को अपना दूसरा परिणाम जारी करने जा रहा है. बोर्ड कल 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे जारी करेगा. इससे पहले एक जून को बोर्ड साइंस और कॉमर्स के नतीजा जारी कर चुका है. बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in है. कैंडिडेट्स इसपर लगातार नजर बताए रखें.
बोर्ड की 12वीं कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार 610 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. वहीं इस परिणाम के साथ ही बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय के भी नतीजा जारी करेगा, जिसमें 4 हजार 58 अभ्यर्थी पंजीकृत है. बोर्ड के प्रशासक एल एन मंत्री कल दोपहर 12.15 बजे कांफ्रेंस हाल में यह परिणाम जारी करेंगे.