Rajasthan Election : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर BJP प्रत्याशियों की पहली सूची अगले सप्ताह आ सकती है।
इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश संगठन की रिपोर्ट के साथ-साथ, दो दिन पहले जयपुर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभावार टिकटों को लेकर मंथन किया।
अब 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति(सीईसी) की बैठक में सूची पर अंतिम मुहर लगेगी। इसके बाद कभी भी बीजेपी की पहली सूची जारी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि 1 अक्टूबर की बैठक में राजस्थान को लेकर चर्चा की जाएगी।
पहली सूची में हो सकती है 48 प्रत्याशियों की घोषणा
पहली सूची में भाजपा A और D कैटेगरी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। ये वे सीटें हैं, जहां भाजपा सबसे मजबूत और सबसे कमजोर है। A में 29 और D कैटेगरी में 19 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा, C कैटेगरी की कुछ सीटों पर भी टिकटों की घोषणा संभव है।
पहली सूची के सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, “नड्डा और शाह की बैठक में आगामी चुनावी प्रक्रिया और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है। जब भी सीईसी की बैठक होगी, उसमें राजस्थान के विषयों को लेकर भी चर्चा होगी।”
इन 29 सीटों पर भाजपा तीन चुनावों से कभी नहीं हारी
29 सीटों पर भाजपा पिछले तीन चुनावों से कभी नहीं हारी। इन सीटों में बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सीवाना, भीनमाल समेत दो अन्य विधानसभा शामिल हैं।
19 कमजोर सीटों पर पहले होगी प्रत्याशियों की घोषणा
19 कमजोर सीटों में दांतारामगढ़, सरदारपुरा, कोटपूतली, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, सपोटरा, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदौरा, और बस्सी विधानसभा शामिल हैं।
राजस्थान से ये नेता होंगे बैठक में शामिल
सीईसी की बैठक में राजस्थान से प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी शामिल होंगे। वहीं स्थायी सदस्य के तौर पर राजस्थान से ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे।
Rajasthan Election: In view of the assembly elections, the first list of BJP candidates may come next week. All preparations for this have been completed. Along with the report of the state organization, BJP National President JP Nadda and Union Home Minister Amit Shah, who came to Jaipur two days ago, discussed assembly-wise tickets.
Now the list will be finalized in the Central Election Committee (CEC) meeting to be held in Delhi on 30 September and 1 October. After this, BJP’s first list can be released anytime. It is being told that Rajasthan will be discussed in the meeting on October 1.
48 candidates may be announced in the first list
In the first list, candidates can be announced for BJP A and D category seats. These are the seats where the BJP is strongest and weakest. There are 29 seats in A and 19 seats in D category. Apart from this, the announcement of tickets is also possible on some C-category seats.
On the question of the first list, BJP state president CP Joshi said, “In the meeting of Nadda and Shah, the upcoming election process and programs were discussed. Whenever there is a CEC meeting, Rajasthan issues will also be discussed in it.”
BJP has never lost on these 29 seats in three elections.
BJP has never lost 29 seats in the last three elections. These seats include Bundi, Kota South, Ladpura, Ramganjmandi, Jhalrapatan, Khanpur, Asind, Bhilwara, Udaipur, Rajsamand, Bikaner East, Ratangarh, Phulera, Vidyadhar Nagar, Malviya Nagar, Alwar City, Ajmer North, Ajmer South, Beawar, Nagaur, Sojat, Pali, Bali, Sursagar, Sanganer, Siwana, Bhinmal and two other assemblies are included.
Candidates will be announced first for 19 weak seats
The 19 weak seats include Dantaramgarh, Sardarpura, Kotputli, Jhunjhunu, Sanchore, Barmer City, Fatehpur, Laxmangarh, Khetri, Nawalgarh, Rajgarh-Laxmangarh, Lalsot, Sikrai, Todabhim, Sapotra, Bari, Vallabhnagar, Bagidaura, and Bassi Assembly constituencies.
These leaders from Rajasthan will be included in the meeting. State President CP Joshi, Leader of Opposition Rajendra Rathore, former Chief Minister Vasundhara Raje, state in-charge Arun Singh, and state election in-charge Prahlad Joshi will attend the CEC meeting. Om Mathur from Rajasthan and Union Minister Bhupendra Yadav will also be present as permanent members.