Rajasthan Weather Update : राजस्थान में पिछले महीने भारी बारिश से जन जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा था. चक्रवात के बाद मानसून ने कई जगह लोगों के लिए परेशानियां खड़ी की थी, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद है जिसके साथ ही मानसून रफ्तार पकड़ सकता है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में हल्की और तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस जिलों में राजधानी जयपुर समेत अजमेर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ संभाग के कई जिले शामिल है। साथ ही अगले कुछ दिनों तक बारिश के साथ तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. पारा करीब चार डिग्री तक लुढकने के साथ ही मौसम में ठंडक होने के भी आसार है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, प्रतापगढ़, टोंक, करौली और डूंगरपुर जिले के लिए हल्की और तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.