कोरोना काल में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इजाफे का असर अब बाजार में दिखने लगा है. ट्रक भाड़ा बढ़ने की वजह से खाद्य सामग्री समेत अन्य जरूरी वस्तुएं महंगी होती जा रही हैं.
ट्रांसपोटर्स का कहना है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में इजाफा होने के बाद माल ढुलाई की दरों में इजाफा किया गया है, जिसकी वजह से ग्राहकों के लिए उत्पादों की बिक्री महंगी पड़ रही है.
लॉकडाउन के कारण पहले ही बेपटरी हुआ ट्रांसपोर्ट का कारोबार अब पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की मार झेलने को तैयार नहीं है. जयपुर में भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल कीमतें 90 का आंकड़ा छू चुकी हैं. क्रूड ऑयल कीमतों में लगातार इजाफे को देखते हुए आने वाले दिनों में कीमतों में ओर इजाफ की संभावना है.
रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल डीजल कीमतें
- क्रूड ऑयल कीमतों में इजाफे का असर
- कीमतों में इजाफे का असर महंगाई पर
- उत्पादन और वितरण पर बढा लागत भार
- कोरोना काल में रिकॉर्ड कीमतों में तेज़ी
- पेट्रोल 18 पैसे प्रति लीटर रहा तेज
- डीज़ल कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
- HPCL पेट्रोल 89 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर रहा
- BPCL की कीमतें 90 रुपए 03 पैसे प्रति लीटर पहुंची
- डीज़ल कीमतें 81 रुपये 93 पैसे पर लीटर रही
- कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं की जेब हो रही हैं खाली
COMMENTS