बीकानेरराजस्थान

रोटरी मिडटाउन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

बीकानेर , गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन व के.डी. हॉस्पिटल, अहमदाबाद के सयुंक्त तत्वाधान में जोड़ो के दर्द की जांच के लिए नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन जस्सूसर गेट स्तिथ सीताराम भवन में किया गया| शिविर सहप्रभारी गौरीशंकर सोमानी ने बताया की शिविर में आये 167 से ज्यादा रोगी जिनमे अधिकतर वरिष्ठ नागरिक शामिल थे, इस नि:शुल्क जांच व परामर्श शिविर से लाभाविंत हुए, शिविर में के.डी. हॉस्पिटल, अहमदाबाद के प्रख्यात सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अतीत शर्मा, डॉ. सचिन पटेल व उनकी टीम द्वारा 167 रोगियों के जोड़ो के दर्द की जांच व उचित परामर्श दिया गया| शिविर प्रभारी राम चांडक ने बताया की शिविर में डी.एम्.डी. की जांच नि:शुल्क रखी गयी व शिविर के दौरान 21 रोगियों को जॉइंट रिप्लेसमेंट के ऑपरेशन के लिए सुझाव दिया गया| क्लब सचिव ऋषि आचार्य ने बताया की रोटरी मिडटाउन स्वास्थ्य से संबधित नेत्र व अन्य रोगों की जांच व परामर्श हेतु विभिन्न शिविर का आयोजन करता रहता है| शिविर में सहयाक प्रांतपाल महेंद्र गट्टानी, सचिव ऋषि आचार्य, विमल चांडक, गुलाब सोनी, सुरेश राठी, कपिल लड्ढा, रघुवीर झवंर, राजेश पारीक, वेदप्रकाश सोनी, वीर आर्यन, घनश्याम रामावत, नवरतन अग्रवाल, आलोक थिरानी, श्रीलाल चांडक, अक्षय व्यास, सुरेश दफ्तरी, भगवती प्रसाद सोनी, मुरलीमनोहर पंवार व इरा गुप्ता ने अपनी सेवाए दी| medical camp 3

What's your reaction?