बीकानेरराजस्थान

काशी विश्वनाथ महादेव के 31 किलो शहद का रुद्राभिषेक

बीकानेर। पुरूषोत्तम मास मे शिव पूजा का विषेश महत्व के लिए काशीविश्वनाथ महादेव मे कनू मण्डल के द्वारा श्री कन्हैया लाल रंगा के नेतृत्व मे 31 किलो शहद का रुद्राभिषेक कर लक्षीकान्त छगाणी द्वारा करवाया गया आज विषेश योग नक्षत्र हे शहद का अभिषेक करने से शारीरिक व लक्ष्मी का लाभ होता हैअभिषेक मे कनू मण्डल के सदस्य केके छगाणी अशोक पुरोहित सागरसा बृजू पुरोहित किसन स्वामी ईन्दु जोशी अन्य भक्तों भाग लिया शिव परिवार से आशीर्वाद लिया पुजारी मुन्ना महारज से आशीर्वाद लिया ।

What's your reaction?