बीकानेरराजस्थान

सचिन पायलय ने LS प्रत्याशियों से की बात , दिए निर्देश

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 25 लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशियों से संवाद किया. इस दौरान सचिन पायलट ने पूर्व प्रत्याशियों से उनके लोकसभा क्षेत्र में हालातों के बारे में फीडबैक लिया.

वहीं, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान प्रत्याशियों ने कांग्रेस की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दी. इस दौरान, कांग्रेस प्रत्याशियों ने खाद्य सुरक्षा अंतोदय योजना के पात्र व्यक्तियों के लिए, राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलवाने, पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की मांग की.

प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत को सैनिटाइजर (Sanitizer) और  मास्क (Mask) वितरित के लिए 50000 की राशि स्वीकृत करने का जताया आभार. वहीं, सचिन पायलय ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा (MNREGA) के तहत खेतों की मेड, बंदी शौचालय खेतों में तलाई निर्माण, जैसे कार्यों को अधिक प्रोत्साहन देने की कही बात.

ने कहा कि, 17 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) के कारण जहां 62000 श्रमिक नियोजित हुए थे. वहीं, अब उनकी संख्या बढ़कर 10,49,160 हो गई है. पायलट ने सभी कांग्रेसी प्रत्याशियों को निर्देश दिया कि, वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से खुद को बचाते हुए लगातार राहत कार्य में जुटे रहे हैं.

बता दें कि, राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार सुबह 9 बजे तक कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2383 पहुंच गया है.

जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जिसमें जयपुर से 5, अजमेर में 11, उदयपुर में 1, बांसवाड़ा में 1 और जोधपुर में 1 मामला पाया गया है. वहीं, राजस्थान में अब तक कोराना से 52 मरीजों की मौत हो चुकी है.

 

What's your reaction?