बीकानेर । शहर में बेलगाम घूमते वाहनों ने बुधवार शाम एक एक युवक की जान ले ली। करीब 35 वर्षीय युवक कैलाश को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे वो पत्थर पर जा गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच गई है। सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया कि कैलाश माली गजनेर रोड स्थित पुलिया के पास से निकल रहा था कि पीछे से आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो से टक्कर जोरदार होने के कारण कैलाश सामने ही रखे एक पत्थर पर जो गिरा। उसके सिर पर पत्थर की चोट इतनी जबर्दस्त लगी कि मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह पत्थर गजनेर रोड पुल के पास ही लगे हुए हैं, जो पुल का ही हिस्सा है। कैलाश को लोग पीबीएम अस्पताल भी ले गए लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। उसका शव एक बार मोर्चरी में रखा गया है।
COMMENTS