पिछले करीब एक साल से देशभर के स्कूल बंद हैं. कोरोना संकट में लगे लॉकडाउन के बाद जैसे-जैसे देश अनलॉक की ओर बढ़ा, केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया. ऐसे में अब राजस्थान में शिक्षा विभाग 31 दिसंबर के बाद स्कूल खोलने की तैयारियों पर जुट गया है.
हालांकि, स्कूल खोलने का फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे. लेकिन तमाम संभावनाओं और चुनौतियों पर शिक्षा विभाग में मंथन शुरू हो गया है. ताकि एक रूपरेखा तैयार की जा सके. एक तरफ निजी शिक्षण संस्थान लगातार स्कूल खोलने की मांग कर रहे है. तो वहीं अभिभावकों का अब भी कहना है कि कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पाया है. ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला घातक हो सकता है.
कोरोना संकट में लंबे समय से स्कूल बंद पड़े हैं. ऐसे में इस सत्र में स्कूली पाठ्यक्रम को भी करीब 40 प्रतिशत तक कम किया गया है. ऐसे में अब सरकार ऐसा रास्ते तलाश रही है, जिनके जरिए संक्रमण से बचते हुए स्कूल खोला जा सके. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े पिछले कई दिनों से लगातार घट रहे हैं. लेकिन इस पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं लग पाया है. तो वहीं कई देशों में आई कोरोना की नई लहर भी सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
COMMENTS