SDM Jyoti Maurya Case : सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी SDM ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्या के साथ चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने हमारे 12 साल के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. ज्योति मौर्या ने कहा कि यह एक अफसर और कर्मचारी का विवाद नहीं है. यह कोई SDM और सफाई कर्मचारी का विवाद नहीं है. यह पूरा मामला विशुद्ध रूप से पारिवारिक है और पति-पत्नी का विवाद है.
ज्योति मौर्या ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी बातें हो रही हैं उस पर उन्हें कोई सफाई नहीं देनी है. मेरा तलाक का मामला कोर्ट में है और मुझे जो भी कहना होगा वहीं कहूंगी. एक सवाल के जवाब में कि क्या 2010 में जब उनकी शादी हुई तो आलोक मौर्या ने पति होने का धर्म निभाया कि नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर कोई बात नहीं करनी है. उन्होंने कहा कि आलोक ने मुझसे झूठ बोलकर शादी की, इसका भी कोई लेना देना नहीं है. मेरा तलाक इस तरह का कोई पहला मामला थोड़े ही है.
आलोक मौर्या के इस दावे पर कि उन्होंने पढ़ाया लिखाया और एसडीएम बनाया इस पर भी ज्योति मौर्या ने तंज कसा और कहा, “पता है जब मैं एलकेजी में थी तभी मेरी शादी हो गई थी. आलोक ने मुझे बचपन से पाला पोसा है.” पढ़ाई में हेल्प की बात पर उन्होंने कहा कि स्वाभाविक है कि अगर पति-पत्नी हैं तो एक दूसरे की हेल्प करते ही हैं. लेकिन सहयोग करने का मतलब यह नहीं है कि एक इंसान अगर उस पद पर चला गया तो आप हमेशा टॉन्ट करोगे, प्रताड़ित करोगे, मेंटल टॉर्चर करोगे. सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर कोई सफाई नहीं देनी है. उन्होंने कहा कि आलोक ने हमारे 12 साल के रिश्तों को जिस तरह से पब्लिकली तार-तार किया है, वह दुखद है. मैंने तो अलग होने के लिए कानून के तहत अप्लाई किया है.