बीकानेर

शिक्षक दिवस पर वरिष्ठ शिक्षकों का हुआ सम्मान

आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 75 वर्ष की आयु से अधिक शिक्षकों का ‘शिक्षक गौरव अमृत सम्मान’ रिद्धि सिद्धि भवन में रविवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘एक शिक्षक 1000 इंजीनियर तैयार कर सकता है, लेकिन 1000 इंजीनियर मिलकर एक 1 श्रेष्ठ शिक्षक तैयार नहीं कर सकते’ शिक्षक को भारतीय सनातन परम्परा का वाहक बताया गया है। शिक्षक को ब्रह्मा-विष्णु-महेश के समान दर्जा दिया गया है। शिक्षक एक अबोध बालक को सुबोध नागरिक बना सकता है।
कार्यक्रम में बीकानेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह ने कहा कि शिक्षक एक बालक को शिक्षा देकर सुसंस्कृत युवा बनाता है। सुसंस्कृत युवा ही एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजयकुमार आचार्य, लघु उद्योग प्रकोष्ठ की जिला सह सयोंजक अदिति राजवंशी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ सिद्धार्थ असवाल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सयोजक नरेश अग्रवाल आदि की कार्यक्रम में सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरूआत भारत माँ की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
अमृत सम्मान के अंतर्गत 75 वर्ष की आयु से अधिक 25 शिक्षकों को ‘अमृत सम्मान’ व अभिन्नन्दन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसी श्रृंखला में आज वयोवृद्ध 92 वर्षीय श्रीमती क्षेमकुमारी जैन, श्रीमती लक्ष्मी गुल्लर, श्रीमती योगिता यादव एवं गंगासिंह टाक, श्रीमती प्रोमिला गंगल, श्री हजारीलाल गंगल जी के निवास पर जाकर उन्हें ‘अमृत सम्मान’ से अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अनिल शुक्ला, मण्डल अध्य्क्ष नरसिंह सेवग, बूथ कार्यकर्ता शशांक और सुरेश भसीन संयोजक शैक्षणिक प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में भाजपा सहयोगी प्रकोष्ठों का शानदार अभिनव प्रयास भाजपा शैक्षणिक प्रकोष्ठ, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ, भाजपा लघू उद्योग प्रकोष्ठ, भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ का पूर्ण सहयोग रहा।

What's your reaction?