बीकानेर। आज से बीकानेर शहर के क्षेत्रों में टिड्डी दल ने धावा बोला। अचानक हुए टिड्डीयो के हमले से शहरवासी अवाक रह गए और सतर्क होकर शंख, पटाखे थोड़े और थालियां बजाई। यह टिड्डी दल बीकानेर शहर के जसोलाई तलाई, दमानी चौक, नत्थूसर गेट इलाके से होते हुए शहर के बाहरी क्षेत्र की ओर चला गया।
बीकानेर जिले में पिछले 15 दिनों से टिड्डी दल ने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी फसलों को नष्ट किया है। कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे पाए जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
COMMENTS