बीकानेर। हालहि में बीकानेर के शहजाद अली का एक गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है बंजारी। इस गाने को देशभर से लोगों से प्यार मिल रहा है। इस गाने को 1 दिन में 1 मिलियन व्यूज मिले है। इस गाने में टिकटाॅक स्टार फैज बालोच और विद्या ने रोल अदा किए है।
इससे पहले शहजाद का नाम गिनीज बुक रिकाॅर्ड में भी दर्ज किया गया था।
COMMENTS