बीकानेरराजस्थान

शिवबाड़ी मेला सम्पन्न-श्रीलालेश्वर महादेव का हुआ स्वर्ण आभूषणों से भव्य श्रृंगार।

सनातन संस्कृति की भावना को अक्षुण्ण बनाऐ रखने हेतु इस वर्ष शिवबाड़ी  का मेला दिनांक 26 अगस्त 2023 श्रावण शुक्ला दशमी शनिवार को उत्साह व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की गई तथा श्रीलालेश्वर महादेव का स्वर्ण आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया ।   अभिषेक एवं पूजा-अर्चना के बाद जन साधारण के दर्शानार्थ मन्दिर प्रातः 5 बजे खोल दिया गया और रात्रि 10 बजे को विराम दिया गया।  आजः प्रातः 5 बजे से ही भक्तों का आवागमन प्रारंभ  हुआ जो कि रात्रि के 10 बजे तक निरन्तर भक्तगण दर्शन करते रहे।  ऐसा अनुमान से प्रातः 5 से रात्रि 10 बजे तक हजारों  भक्तगण मनमोहक स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित क्षेत्राधिष्ठाता श्रीलालेश्वर महादेव के दर्शन करके अपने जीवन को धन्य करके आशुतोष भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

जिला प्रशासन, देव स्थान विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग मिलने पर शिवबाड़ी मेला का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ इस हेतु मानव प्रबोधन प्रन्यास, शिवमठ, शिवबाड़ी इन सभी का हार्दिक आभार करते हुए भविष्य इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करता है। आयाजन समिति के कन्हैयालाल पंवार ने बतलाया कि  दर्शानार्थियों की सुविधा के लिए शीतल जल की व्यवस्था, निःशुल्क साईकिल/स्कूटर स्टेण्ड तथा जूता स्टेण्ड की व्यवस्था की गई ।

What's your reaction?