बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत को दोहरी सौगात मिली है। श्रीकोलायत के सरकारी महाविद्यालय के खेल मैदान के लिए 8 बीघा तथा कन्या महाविद्यालय के खेल मैदान एवं कार्मिकों-शिक्षकों के आवासीय परिसर निर्माण के लिए 16 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है।
मंत्री भाटी ने बताया कि सरकारी महाविद्यालयों में खेल मैदान बनने से विद्यार्थियों को खेलों में नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि खेल मैदान एवं आवास निर्माण का कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। भाटी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में पांच नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं। इनमें भूमि, भवन, क्रमोन्नति तथा अतिरिक्त संकाय प्रारम्भ करवाने जैसे ऐतिहासिक कार्य करवाए गए हैं। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
ऊर्जा मंत्री के कोशिशों से श्रीकोलायत को मिली दोहरी सौगात
What's your reaction?
Please login to join discussion