बीकानेरराजस्थान

सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन करें -डॉ कल्ला

बीकानेर, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला, साहित्य और संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। राज्य सरकार ने प्रदेश में भी इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं। डॉ कल्ला ने अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी-सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन करें। ऐसे समय में घर में रहकर ही हम सुरक्षित रह सकते हैं। कोरोना का समय पर इलाज करवाना आवश्यक है। अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार हो, तो वह तत्काल अपने स्वास्थ्य की जांच करवाए, जरूरी नहीं है कि वह कोरोना से पीड़ित हो। जांच करवाने से उसे तसल्ली हो जाएगी और वह भयमुक्त भी हो जाएगा।  आवश्यकता इस बात की है कि हम सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में ही रहें। हमें बीकानेर की महान् विरासत गंगा-जमुनी संस्कृति की रक्षा करनी है और अपने परिवार, समाज और देश को इस बड़ी आपदा से बचाने में हरसंभव योगदान देना है। कुछ दिनों की ही तकलीफ है, धैर्य से इसका सामना करें, लाॅकडाउन में अपने घरों में ही रहें, जिससे कोरोना को समाप्त किया जा सके।  सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए, जरूरतमंदों की सहायता भी करें।

What's your reaction?