बीकानेर

अधिक्षक डॉक्टर सैनी ने गणेश भगवान का आशीर्वाद लिया

पी.बी.एम हॉस्पिटल के नए अधिक्षक डॉ.पी.के सैनी ने मंगलवार को कोटगेट स्थित ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर में गणेश भगवान की पूजा करके गणेश जी का आशीर्वाद लिया पुजारी शंकर सेवग ने उन्हें गणेश दूपटा पहनाकर आशीर्वाद दिया डॉक्टर सैनी ने भगवान से प्रार्थना की सरकारी योजना के लाभ के साथ साथ मरीज़ों को बेहतर इलाज की पूर्ण सुविधा मिले बीकानेर की जनता का भी पूर्ण सहयोग मिले ।

What's your reaction?