बीकानेरराजस्थान

पितृपक्ष मेंं धरणीधर सहित विभिन्न स्थानों पर आज से शुरू होंगे तर्पण

बीकानेर । पितृपक्ष में बुधवार से धरणीधर सहित विभिन्न स्थानों पर तर्पण का अनुष्ठान शुरू होगा। अनुष्ठान 17 सितंबर तक चलेगा। श्राद्ध पक्ष के दौरान जस्सूसर गेट के बाहर, दम्माणी चौक, मोहता चौक, बड़ा बाजार व गंगाशहर सहित शहर के अनेक स्थानों पर मिठाई व नमकीन की गई अस्थाई दुकानें खुल गई। इन दुकानों में रियायती मूल्य पर मिठाई व नमकीन की बिक्री की जा रही है।

धरणीधर तालाब में पंडित नथमल पुरोहित के शिष्य गोपाल ओझा के नेतृत्व में तथा पंडित पंडित नव रतन व्यास के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर सुबह पाँच बजे से शुरू होगा विभिन्न पारियों में तर्पण का अनुष्ठान शुरू होगा। तर्पण करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों, चौक व कॉलोनियों से श्रद्धालुओं पहुंचकर अपने पितृजनांं को तर्पण करेंगे । आयोजन से जुड़े नव रतन व्यास ने बताया कि पितरों को नियमित प्रातःकाल स्नान करके तिल, जौ,अक्षत, कुशा, एवं गंगाजल सहित संकल्प लेकर पंडितदान व तर्पण किया जाएगा । कोरोना काल के दौरान सरकारी दिशानिर्देश सभी यजमान सेनेट्राइज़ होंगे ।इस बार 17 सितंबर को अमावस्या का श्राद्ध वही 17 अक्टूबर को माताम माह {नान} श्राद्ध होंगे ।

20200902 082130

What's your reaction?