देश

तूफान की भयावह हलचल शुरू : IMD ने कहा- ज्यादा गंभीर रूप ले सकता है चक्रवात

अहमदाबाद. गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार को जखाऊ बंदरगाह के पास चक्रवात ‘बिपरजॉय’ की संभावित दस्तक से पहले राज्य प्रशासन ने तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया है और बचाव एवं राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन इकाइयों को तैनात किया है.

IMD डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि 5-6 घंटे में तूफान की गति काम होगी. तूफान का लैंडफॉल आधी रात तक चलेगा. दक्षिण राजस्थान में तूफान का असर होगा. जैसे जैसे तूफान आगे बढ़ेगा, गति काम होती जाएगी.

मौसम विभाग ने बताया कि तूफान का लैंडफॉल आधी रात तक जारी रहेगा। कच्छ और सौराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में पेड़ और खंभे गिरने लगे हैं। 94 हजार से ज्यादा लोगों को तटीय इलाकों से रेस्क्यू किया गया है। कोस्ट गार्ड ने 15 जहाज और 7 एयरक्राफ्ट तैयार रखे हैं। NDRF की 27 टीमें भी तैनात की गई हैं।

comp 12 5 1686802224
comp 35 1 1686831749

What's your reaction?