जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड परीक्षा के रद्द होने का फर्जी आदेश शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हुआ। इससे अभ्यर्थियों में हलचल हो गई। आदेश वायरल होने के बाद बोर्ड ने परीक्षा रद्द नहीं होने पुष्टि की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए आदेश में बताया गया कि बोर्ड की ओर से 19 सिंतबर 2020 को जयपुर, कोटा, अजमेर में आयोजित पुस्तकालयाक्ष्य ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती परीक्षा 2018 का प्रश्न पत्र आउट होने के कारण रद्द किया जाता है। फर्जी आदेश में यह भी बताया गया कि परीक्षा का आयोजन की नवीन तिथि की घोषणा अतिशीघ्र की जाएगी।
चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा को लेकर वायरल आदेश फर्जी है। अभी इस परीक्षा को रदद करने का बोर्ड ने कोई निर्णय नहीं लिया है। फर्जी आदेश वायरल करने वालों का पता करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS