बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य सरकार संवेदशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर रही हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी रविवार को बीकानेर में अपने आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न कर्मचारी संगठन, विद्यार्थी संगठनों ने समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिए। इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्व में कार्यरत दिव्यांग विष्णु स्वामी ने अपनी समस्या हल करवाने के लिए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बज्जू अस्पताल में डाक्टर लगाने की मांग पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनसे अपनी समस्या लेकर पहुंचे आमजन से उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों व जनसमस्याओं का समाधान करवाया जायेगा। जो भी परिवदनाएं मिल रही है उसकी मॉनिटरिंग एवं उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए जायेंगे।
COMMENTS