बीकानेरराजस्थान

बीकानेर स्थित सबसे बड़े मंदिर में चोरी , 28 लाख का छत्र और मुकुट चुराया

जसनाथ संप्रदाय के बीकानेर स्थित सबसे बड़े जसनाथजी महाराज के मंदिर में चोरी हो गई है। चोर करीब 40 किलो चांदी (28 लाख) का भारी भरकम छत्र और मुकुट चुरा ले गए। इसके साथ 100 ग्राम (6 लाख) सोने के गहने और ढाई लाख रुपए कैश भी ले गए। घटना के बाद चोर सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग भी उठा ले गए। एसपी तेजस्वनी गौतम स्वयं मौके पर पहुंची है। क्षेत्र में नाकेबंदी करके एक-एक गाड़ी को चैक किया जा रहा है।

जसनाथ सिद्ध संप्रदाय का सर्वाधिक प्रभाव श्रीडूंगरगढ़ के कतरियासर में है। मंदिर में सोमवार रात को चोरी हुई। मंगलवार सुबह जब पुजारी व दर्शनार्थी पहुंचे तो चोरी का पता चला। संप्रदाय के लोगों को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचे, इससे पहले ग्रामीणों ने गाड़ियों के पहियों के निशान देखकर चोरों को ढूंढना शुरू कर दिया। चोर जिस दिशा में गए हैं, उसका भी पता लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जामसर पुलिस मौके पर पहुंच गई

What's your reaction?