बीकानेर। डागा मोहल्ला स्थित डॉ बी डी कल्ला जी के भतीजे के घर चोरों ने मारी सेंध । ताले तोड़ कर हाथ किया साफ । जानकारी के अनुसार कल्ला का मकान बंद था। आज सुबह ताले टूटे व सामान बिखरा मिला। सूचना पर नयाशहर थाने पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बाद में थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण भी मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक चोरी की पूरी घटना स्पष्ट नहीं हुई है।