featuredबीकानेरराजस्थान

डागा मोहल्ला बिन्नाणी चौक में मंत्री जी के परिवार में चोरी

बीकानेर। डागा मोहल्ला स्थित डॉ बी डी कल्ला जी के भतीजे के घर चोरों ने मारी सेंध । ताले तोड़ कर हाथ किया साफ । जानकारी के अनुसार कल्ला का मकान बंद था। आज सुबह ताले टूटे व सामान बिखरा मिला। सूचना पर नयाशहर थाने पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बाद में थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण भी मौके पर पहुंचे। हालांकि अभी तक चोरी की पूरी घटना स्पष्ट नहीं हुई है।

WhatsApp Image 2022 07 06 at 9.09.16 AM

What's your reaction?