बीकानेर । रेवाड़ी-सादुलपुर खंड पर जेरपुर पाली और सतनाली स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण हेतु आरसीसी बॉक्स सेगमेण्ट लॉन्च करने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है ,जिसके कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी।
- गाड़ी संख्या 04789/04790 रेवाड़ी – बीकानेर – रेवाड़ी स्पेशल दिनांक 15.03.2021 को आने-जाने में पूरी तरह से रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02443 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर/चूरू स्पेशल दिनांक 15.03.2021 को रेवाड़ी स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।
COMMENTS