बीकानेर । पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और चक्रवात के असर के चलते बीते कई दिनों से बादलों की आवाजाही और कोहरा छाने से ठंड का असर बढ़ा हुआ है। तापमान में मामूली उतार चढ़ाव होने के साथ ही शीतलहर चलने से बीकानेरवासियों को सर्दी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने बीकानेर सहित सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, धौलपुर में अगले दो दिन तक तेज शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
COMMENTS