राजस्थान में बेरोजगारों के लिए भर्ती परीक्षा समय पर हो,ये लगभग असंभव सा हो रहा है। आज फिर राजस्थान पब्लिक कमीशन आयोग ने सहायक आचार्य ( कॉलेज शिक्षा विभाग) ने स्थगित कर दी है। सहायक आचार्य की भर्ती परीक्षा 4 अप्रैल से लेकर 2 मई तक अलग चरणों मे होने वाली थी। आयोग ने ये परीक्षा EWS में आयु सम्बन्धी लाभ और शुल्क छूट में अभ्यर्थियों को लाभ देने हेतु स्थगित की है।
COMMENTS