बीकानेर। प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति अच्छी नहीं है। सबसे बड़ी तो यहां सफाई संबंधी अव्यवस्थाएं हैं। खाने के संबंध में भी लोगों ने शिकायतें की हैं। डागा पैलेस में चल रहे क्वारंटाइन सेंटर की तस्वीरें पहुंची हैं, जहां चारों ओर गंदगी पड़ी है। बता दें, यहां की सफाई और खाने-पीने की व्यवस्था का जिला प्रशासन की ओर से दी गई है, लेकिन निगरानी के अभाव में यहां हर तरफ अव्यवस्था है। डागा पैलेस में क्वारंटाइन लोगों को कहना है कि इस तरह तो वे और अधिक बीमार हो जाएंगे।
COMMENTS