सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। एक युवक का शव घटनास्थल से 15 से 20 फीट दूर मिला है। गवाहों के अनुसार, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को उड़ा दिया। इस हादसे का मामला हनुमानगढ़ जिले के रावतसर इलाके में घटा है।
रावतसर पुलिस के थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली जिसमें रावतसर-जयपुर मेगा हाईवे पर गांव 29 DWD के पास सड़क हादसा बताया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें तुरंत गवर्नमेंट हॉस्पिटल रावतसर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद वाहन और उसके ड्राइवर ने फरार कर लिया है। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि हादसा गुरुवार शाम करीब 3:30 बजे रावतसर-जयपुर मेगा हाईवे पर गांव 29 DWD के पास हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद वाहन और उसके ड्राइवर ने मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस अब अज्ञात वाहन की पहचान के लिए काम कर रही है, और मृतकों के परिवार को सूचित किया गया है। उनकी सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।