राजस्थान में बीते दो दिन से लगातार चल रहे आंधी-बारिश के कारण राजस्थान के कई शहरों में पारा लुढ़ककर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। इससे इन शहरों के लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर जैसे गर्म इलाकों में पिछले तीन दिन के अंदर तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में दोपहर बाद धूलभरी आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्के बादल छाने की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो भीलवाड़ा और उसके आसपास कल दोपहर बाद बारिश हुई। जबकि अजमेर, टोंक, बूंदी समेत अन्य शहरों में दिन में हल्के बादल छाए रहे। शेष राजस्थान के शहरों में मौसम शुष्क रहा और धूप निकली। दो दिन से लगातार उत्तरी-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में हो रही बारिश-आंधी के कारण राज्य में गर्मी के तेवर थोड़े नरम हुए। कल 8 शहरों में दिन का तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया।
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक आज अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और गंगानगर एरिया में दोपहर बाद अचानक तेज धूलभरी हवाएं चल सकती है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तो आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और बूंदाबांदी या ओले भी गिर सकते हैं।