बीकानेर । शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है । मंगलवार को एक साथ पच्चीस नए कोविड पॉजिटिव आने से एक्टिव केस की संख्या 92 तक पहुंच गई है। रोगियों की दृष्टि से देखें तो बीकानेर अब भी प्रदेश में नंबर टू बना हुआ है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे है । जिसमें श्रीडूंगरगढ़ सबसे आगे है।
बीकानेर में कोविड पॉजिटिव में दो बच्चे भी शामिल है। इसमें एक पांच वर्ष का बच्चा मोमासर गांव का है जबकि दूसरा चार साल का नापासर का है। पॉजिटिव मिले रोगियों में तीन श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर के हैं जबकि पांच नापासर से हैं। नापासर पहले भी कोविड सेंटर बन चुका है। ऐसे में एक बार फिर इन एरिया में कोविड रोगियों का आना खतरनाक है। बीकानेर शहर के गोपेश्वर बस्ती, सर्वोदय बस्ती, सुभाषपुरा, छोटा रानीसर बास, शिवबाड़ी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सार्दुल कॉलोनी, रानी बाजार, आर्मी केंट, डागा गेट हाउस के पास, नौरंगदेसर और मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल की महिला स्टूडेंट भी शामिल है।