जयपुर.प्रदेश में बीते 24 घंटे में जमकर मेघ मेहरबान होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। इस सप्ताह मेघ मेहरबान होने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार उड़ीसा के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है और मानसून टर्फ लाइन बीकानेर, सीकर तथा कम दबाव क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इसके चलते मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा।
यहां के लिए अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों में बारिश साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है। साथ ही बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा, झुंझुनूं, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, जालोर, पाली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर में भारी बारिश हो सकती है।
आगामी तीन-चार दिनों तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा उत्तर पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।