बीकानेरराजस्थान

गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर ,लद्दाख की गालवान घाटी में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप “शहीदों को सलाम दिवस” के रूप में मनाया गया
हमारे 20 जवानों की शहादत, चीन द्वारा भारत की सीमा में घुसपैठ और भारतीय सीमा में चीन द्वारा कैम्प स्थापित करने के बावजूद प्रधानमंत्री जी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई भारत की सीमा में घुसा है और न कोई कब्जा हुआ है जबकि सैटेलाइट फ़ोटो, मीडिया और पूर्व सैनिकों के ट्वीट और लेखों द्वारा स्पष्ट है कि चीन भारत की जमीन पर आ बैठा है
इसके बावजूद प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार और गोदी मीडिया देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है
तथा देश की जनता से वास्तविक स्थिति को छुपाया जा रहा है !  जो कि न केवल निंदनीय है बल्कि देश विरोधी है
तथा इस तरह की राजनीति से चीन के षड्यंत्रकारी मंसूबों को बल मिल रहा है
देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को सलाम करते हुए केंद्र सरकार से भारत – चीन सीमा की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने तथा चीन के षड्यंत्रकारी मंसूबों को बल देने वाले प्रधानमंत्री जी के बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्र सरकार देश की जनता से  माफी मांगते हुए इस्तीफा देना चाहिए
इस धरने में राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ,पूर्व गृहमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य साजिद सुलेमानी,  युवा उद्यमी कमल कल्ला,
अनिल कल्ला ,कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर नागौरी ,जितेंद्र बिस्सा,इकरामुद्दीन नागौरी ,शकील स्टार नेता, मेहताब दमामी, डॉक्टर विजय आचार्य ,मोहम्मद हुसैन नागौरी, शिव उपाध्याय ,रमजान कच्छावा, एन डी कादरी ,धनसुख आचार्य, एडवोकेट असलम, एडवोकेट शमशाद,मास्टर इकबाल ,रियाज  सुलेमानी, इस्माइल खिलजी, मूलाराम नायक ,व जिला कांग्रेस कामगार कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए

What's your reaction?