बीकानेर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद की गाड़ी का एक्सिडेट हो गया है । जिसमें दुसाद गंभीर रूप से घायल हो गये है । जिनको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया है । जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे जगदेवाला व जामसर के बीच हुए दुसाद की गाड़ी एक ट्रक से भिड़ गई । इस सड़क हादसे में दुसाद सहित 3 लोग गंभीर घायल हुए है । अभी मिली जानकारी के अनुसार साहिराम दुसाद की मौत हो गई
COMMENTS