कोरोना का संक्रमण इस साल भी होली के रंगों पर भारी पड़ने जा रहा है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 800 पार रही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रज्य से 852 नए मरीज मिले हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 6358 हो चुके हैं। संक्रमण दर के साथ एक्टिव केस की यह संख्या राज्य के लोगों पर महामारी के बड़े खतरे के संकेत के तौर पर है। अब राज्य के 8 जिले कोरोना संक्रमण के हाई रिस्क पर हैं। कोटा और जोधपुर इस बार आगे हैं। स्थितियां और बिगड़े, इससे पहले सतर्कता पर फिर ध्यान देना होगा। कोरोना को हराना है तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हर किसी को करना होगा। तभी राज्य में स्थिति नियंत्रण में आ सकती है।
इन जिलों के हाल खराब
कोरोना के कोटा से 114, जोधपुर से 105, उदयपुर 77, डूंगरपुर 66, जयपुर 62, अजमेर 59, सिरोही 57, राजसमंद 50, अलवर 40, भीलवाड़ा 38, पाली 20, झालावाड़ 17, नागौर 16, बांसवाड़ा 16, प्रतापगढ़ 15, बीकानेर 14, श्रीगंगानगर 12, सीकर 11,सवाईमाधोपुर 10, बूंदी 12, चित्तौड़गढ़ 9, बारां 8, हनुमानगढ़ 6, झुंझुनूं 4, करौली 4, जालौर 3, भरतपुर 3, बाड़मेर 2, चूरू 1 और टोंक से 1 नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।
COMMENTS