बीकानेरराजस्थान

खाजूवाला और जैसलमेर क्षेत्र के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने गुरुवार को लगातार चौथे दिन टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक प्रो. एस. एल. गोदारा के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केन्द्र लूणकरनसर के डाॅ. केशव मेहरा और डाॅ. नवल किशोर ने खाजूवाला के 5 बी.डी. में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया तथा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने किसानों को टिड्डी दल से होने वाले नुकसान से बचने के उपाय बताए। उधर, कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान बाॅर्डर पर स्थित भूनगरी पोस्ट के पास लगभग 15 किलोमीटर क्षेत्र में फैले विशाल टिड्डी दल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा नियंत्रण की कार्यवाही की। दल में केवीके जैसलमेर के प्रभारी डाॅ. दीपक चतुर्वेदी शामिल रहे। इस दौरान बीएसएफ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

What's your reaction?