दो दिन तक दिन में मौसम गर्म रहने के बाद बुधवार शाम को मौसम कुछ पलटा। आसमान में बादल छाए। वहीं, गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश व ओलावृष्टि की संभावना है। इससे एक बार फिर से सर्दी यूटर्न लेगी। मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ बुधवार रात से सक्रिय हुआ है। जिस कारण एक बार हल्की बारिश, ओलावृष्टि और कोहरे की चपेट में आ जाएगा। शीतलहर व वातावरण में नमी की कमी व धूप में तेजी के चलते सर्दी अब सुबह शाम की रह गई है।
11 जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
सर्दी से राहत के बीच मौसम विभाग ने गुरूवार से प्रदेश में फिर से बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के उत्तरी जिलों में 3 फरवरी की रात से 5 फरवरी तक बरसात होने की संभावना बन रही है। जिसका असर बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, सीकर, करौली तथा जयपुर में देखा जा सकता है।
COMMENTS