जयपुरबीकानेरराजस्थान

हालात चिंताजनक : आज आए रिकार्ड 2148 नए संक्रमित , 15 की मौत

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को 24 घण्टें में 2148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 422 केस राजधानी जयपुर से और जोधपुर से 331 केस दर्ज हुए. 24 घण्टें में 15 मौतें राजस्थान में दर्ज हुईं.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों अनुसार, राज्य में मंगलवार तक 20 हजार 376 एक्टिव केस हैं जबकि कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 1 लाख 33 हजार 119 पहुंच गया है. वहीं, कुल कोविड रिकवर्ड मरीजों की संख्या 1 लाख 11 हजार 272 पहुंच गई है. कुल कोरोना पॉजिटिव 1471 लोगों की मौत हो गई है.

बता दें कि राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में इलाज की दरों को लेकर चल रहे असमंजस पर प्रसंज्ञान लिया है. पूर्व में निर्धारित दरों को लेकर जारी आदेश को अतिक्रमित कर नए सिरे से अस्पतालों की श्रेणीवार आदेश जारी किए गए हैं. NABL अधिकृत अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड के देने के 5500 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

 

इस दर में 1200 रुपये की पीपीई किट के अलावा परामर्श शुल्क, नर्सिंग चार्ज, मरीज के लिए दो समय का खान और नश्ता, डिस्चार्ज करने पर कोविड टेस्ट और हर तरह की मॉनिटरिंग, फिजियोथेरेपी शुल्क, सभी दवाएं, बायोमेडिकल शुल्क, सभी प्रकार के डॉक्यूमेंटस चार्ज, जांच सबकुछ शामिल हैं.

What's your reaction?